विनोद कुमार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की। उन्होने आमजन मानस के बीच आकर्षक पम्फलेट, पोस्टर के माध्यम से मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध जन जागरूकता फैलाने और सुरक्षित खाद्य पदार्थ के उपभोग के लिये विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय के मोबाइल नम्बर 9454468702 सम्पर्क कर सकते है।
माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच करने के तरीकों की जानकारी देने एवं पैकेट बन्द खाद्य पदार्थ खरीदते समय निर्माण तिथि, बैच नम्बर, बेस्ट बिफोर एवं एक्सपायरी डेट देखने आदि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ