गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जिले तथा दूरदराज से आए नामचीन कवियों ने साहित्य साधना के स्वर को गुंजायमान करते हुए राष्ट्रीयता का जोश भरा।
लक्ष्मणपुर विकासखंड के धौरहरा मेला ग्राउंड हन्डौर में शनिवार की रात राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में विभिन्न विधाओं के कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात कवि सुरेश शुक्ल नवीन की वाणी वंदना से हुई। बाराबंकी से पधारे डॉ पवन अंगार ने अपनी रचना - ‘शब्द भावो में समर्पित भवानी के सार कविता है सुनो , तलवार की धार सम शत्रुओ पर वार कविता है सुनो से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रायबरेली के दीपेंद्र तन्हा ने राजनैतिक तंज कसा नेहा राठौर के न चला का वा का वा ,बुलडोजर चलाई दे है भी सराही गई। बाराबंकी की कवयित्री कालिंदी लता ने मेरा हर गीत भारत मां का यश गान बन जाए दृश्य अदृश्य शक्ति का मधुर गुणगान बन जाए को सुनाकर लोगों में देशभक्ति का गजब का जोश भरा।
प्रयागराज के मशहूर व्यंगकार धनंजय सास्वत ने पढ़ा- कार से जा राशन हर माह ले रहे हैं जुगाड़ वाली ढूंढकर वो राह ले रहे हैं से तंज कसा।
जानेमाने गजलकार डाॅ नागेन्द्र अनुज ने अपनी गजल - जहां में नाम हिंदुस्तान का ऊँचा रहे पर श्रोताओं की जमकर वाहवाही हासिल की।
इसके पूर्व कार्यक्रम में अनिल प्रताप त्रिपाठी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महोश, ओमप्रकाश पांडे गुड्डू ,जय कौशल अनिल शुक्ला ,राजेश मिश्र गणेश प्रताप सिंह, धर्माचार्य योगेश जी महाराज और प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत शुक्ला तथा पत्रकार धर्मेंद्र पांडे, साहित्यकार आशुतोष गिरी दीपक को आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यज्ञ कुमार सिंघम, हरिवंश शुक्ल शौर्य गजेंद्र सिंह विकट राधेश पांडे, आशुतोष गिरी दीपक लक्ष्मीकांत कमलनयन ,लक्ष्मी कांत शून्य का भी काव्यपाठ उचांईयां देता दिखा।
बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पति डॉ राकेश सिंह ने कवियों और साहित्यकारों को समाज का आईना बताया।
अध्यक्षता गंगा जमुनी तहजीब के सशक्त हस्ताक्षर आचार्य अनीस देहाती व संचालन राजकुमार अंजाना ने किया।
स्वागत संयोजक मंडल के अधिवक्ता रमेश पांडे व समाजसेवी संजय शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक अनूप त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश बहादुर सिंह ,शिवम त्रिपाठी , राजेश मिश्र ,रज्जन अभय प्रताप सिंहा सरदार इंद्रजीत सिंह, सोनू तिवारी रोहित पांडे देवेंद्र त्रिपाठी शंभू नाथ त्रिपाठी मोहित आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ