वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में आगामी आठ मई को होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे को लेकर गुरूवार को बैठक में तैयारियों पर मंथन हुआ।
क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की हैट्रिक जीत पर रामपुर खास की कौमी एकता की मजबूती के लिए कवि सम्मेलन एवं मुशायरे को सफल बनाये जाने पर बैठक में विचारविमर्श हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक डा. अनुज नागेन्द्र ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश की जानी मानी कवयत्री शबीना अदीब, फारूख आदिल, नवल सुधांशु, श्लेष गौतम, अभिराज पंकज, राम इटावा, प्रमोद पंकज, प्रीति पाण्डेय व रवीन्द्र अजनबी समेत नामचीन कवियों एवं शायरों का जमघट होगा।
कार्यक्रम में केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी उद्घाटन अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन का शुभारंभ सायं सात बजे होगा।
बैठक में भगवती प्रसाद तिवारी, अशोक सिंह बब्लू, अमित प्रताप सिंह पंकज, संतोष द्विवेदी, विकास मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, सुधाकर पाण्डेय, त्रिभु तिवारी, अखिलेश मिश्र, ददन सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, दृगपाल यादव, लालजी यादव, रामबोध शुक्ल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ