अयोध्या (वासुदेव यादव)हनुमान किला मंदिर के महंत परशुरामदास जी महाराज ने बीती रात दो परिवार के घरों में आग लग जाने पर घर गिरस्ती जल जाने पर उनको गद्दा रजाई और कंबल देकर सहायता किया।
इस दौरान महंत परशुरामदास ने कहा कि नयाघाट चौकी क्षेत्र के रामघाट हाल्ट निकट दो परिवारों के घरों में बीती रात अचानक आग लग गई।
जिससे घर गृहस्ती का पूरा सामान जल गया। यह बेचारे बहुत ही गरीब असहाय है। इनको मंदिर की ओर से गद्दा रजाई और कंबल प्रदान किया गया।
महंत परशुरामदास जी महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद जरूर करना चाहिए, क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा होती है। मानव से सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है।
इस दौरान अग्नि पीड़ितों ने महंत परशुरामदास जी के प्रति आभार ज्ञापित किए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ