वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना कंधई से प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना कंधई के धारा 147, 323, 354ख, 504, 506, 452, 376, 511 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त तफसील उर्फ तफ्सीर उर्फ अबुतालिम पुत्र अब्दुल हमीद नि0 पूरे देवजानी थाना कंधई प्रतापगढ़, जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा 82/83 (कुर्की) की घोषणा जारी की गयी है, को थाना क्षेत्र कंधई के मंगरौरा बाजार के देवजानी मोड़ के पास से तमंचा व 01कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस ने किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ