रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज स्टेशन रोड पर जलनिगम द्वारा डाली गई पाइप लाइन फट गई। तीन दिनों से सड़क पर हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बाद हो रहा है।
दूसरी ओर पाइप लाइन फटने से सुख्खापुरवा मोहल्ले में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है।
नगर परिषद की अनदेखी एंव जलनिगम की लापरवाही से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों का कहना है कि जलनिगम द्वारा पाइप लाइन डालने में मानक की अनदेखी की गई, जिससे कुछ महीनों के बाद ही पाइप लाइन फट गई।
पाइप लाइन फटने के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। सड़क पर जलभराव होने के कारण राहगीरों व दुकानदारों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के सामने पानी भरा होने के कारण ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं, जिससे दिनभर खाली हाथ बैठने को मजबूर हैं।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि पाइप लाइन ठीक करने की जिम्मेदारी जलनिगम की है।
पानी की समस्या को देखते हुए टीम भेजकर समस्या का निदान कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ