वीडियो
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां ईट निर्माता कल्याण समिति के भट्टे वालों की बैठक नगर स्थित बाबागंज के होटल सिद्धार्थ में संपन्न हुई जिसमें ऑल इंडिया ब्रिक एंड टाइल्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के आवाहन पर राज्य सरकार द्वारा सेल टैक्स में कर की मनमानी बढ़ोतरी के विरुद्ध व उत्तर प्रदेश में कोयले की आपूर्ति ना कराए जाने के कारण आगामी वर्ष जिले के सभी ईट भट्ठे न चलाने के निर्णय पर विचार विमर्श किया गया।
जिस में उपस्थित सभी भट्ठा स्वामियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति ने भट्ठा बंदी के पक्ष में अपनी सहमति प्रदान की इसी तारतम्य में प्रतापगढ़ जिले के सभी ब्लॉक स्तर के ईट भट्ठॊं पर जागरूकता अभियान कल दिनांक 8:05 2022 से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई।
बैठक में अध्यक्ष प्रताप बहादुर, महामंत्री अबरार अहमद, कोषाध्यक्ष विनय तिवारी, जगत बहादुर वर्मा, अजीत सिंह संरक्षक आदि समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ