Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईट निर्माता कल्याण समिति के भट्टे वालों की बैठक हुई संपन्न


वीडियो


वेदव्यास त्रिपाठी

खबर प्रतापगढ़  से है जहां ईट निर्माता कल्याण समिति के भट्टे वालों की बैठक नगर स्थित बाबागंज के होटल सिद्धार्थ में संपन्न हुई जिसमें ऑल इंडिया ब्रिक एंड टाइल्स फेडरेशन  उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के आवाहन पर राज्य सरकार द्वारा सेल टैक्स में  कर की मनमानी बढ़ोतरी के विरुद्ध व उत्तर प्रदेश में कोयले की आपूर्ति ना कराए जाने के कारण आगामी वर्ष जिले के सभी ईट भट्ठे न चलाने के निर्णय पर विचार विमर्श किया गया।


जिस में उपस्थित सभी भट्ठा स्वामियों ने  एक स्वर में उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति ने भट्ठा बंदी के पक्ष में अपनी सहमति प्रदान की इसी तारतम्य में प्रतापगढ़ जिले के सभी ब्लॉक स्तर के ईट भट्ठॊं पर जागरूकता अभियान कल दिनांक 8:05 2022 से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई। 


बैठक में अध्यक्ष प्रताप बहादुर, महामंत्री अबरार अहमद, कोषाध्यक्ष विनय तिवारी, जगत बहादुर वर्मा, अजीत सिंह संरक्षक आदि समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे