Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला प्रशासन ने अब तक बंद कराया 36 ईंट भट्ठों का संचालन



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र बताया है कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एनओसी एवं अन्य मानकों पर खरा न उतरने पर अब तक जनपद के 36 ईट-भट्ठों का संचालन बंद करा दिया गया है।


उन्होने बताया है कि दिनांक 25 मई को 21 ईट भट्ठे एवं दिनांक 26 मई को 15 ईंट भट्ठों को बन्द करा दिया गया है।

उन्होने बताया है कि दिनांक 26 मई (वृहस्पतिवार) को तहसील एवं पुलिस प्रशासन व प्रदूषण विभाग के अधिकारी द्वारा तहसील रानीगंज के 09 ईंट भट्ठों क्रमशः एम0एल0जी0 इण्डस्ट्रीज बाबूपट्टी, प्रताप ईंट इण्डस्ट्रीज सुल्तानपुर पृथ्वीगंज, संघरा ब्रिक फील्ड धरिया, खान ईंट इण्डस्ट्रीज सण्डौरा, हदीश खान ईंट उद्योग रसोईया दिलीपपुर, एस0बी0एस0 ईंट उद्योग कोठियाही दिलीपपुर, गणेश ब्रिक फील्ड सवैया रानीगंज, कपिल ब्रिक फील्ड बशीपुर व सुपर ईंट इण्डस्ट्रीज महावापुर आमाबर्रा को बंद कराया गया है।

इसके अलावा तहसील लालगंज के 06 ईट भट्ठों क्रमशः हरिओम ब्रिक फील्ड कठवारह लालगंज, सिंह ब्रिक फील्ड काहा शुकुलपुर, एस0बी0एस0 ब्रिक फील्ड वर्तमान में राजवन्त ईंट उद्योग दौलतपुर कुटिलिया, दवन ब्रिक फील्ड महेशपुर कटैया, उदय ब्रिक फील्ड महेशपुर कटैया व सिंह ईंट इण्डस्ट्रीज दौलतपुर कटैया को बन्द कराया गया। 


इसी प्रकार दिनांक 25 मई (बुधवार) को तहसील एवं पुलिस प्रशासन व प्रदूषण विभाग के अधिकारी द्वारा तहसील रानीगंज, लालगंज एवं सदर क्षेत्र के ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया। 


प्रशासन द्वारा तहसील रानीगंज के अदनान ईंट उद्योग देवासा, एवन ईंट उद्योग गारापुर, बाबा ब्रिक फील्ड दशिया भानपुर, दान ईंट उद्योग दयालपुर दुर्गागंज, जय ब्रिक फील्ड दांदूपुर, खान ईंट उद्योग दाउदपुर, माँ बाराही ब्रिक फील्ड गारापुर, माँ बाराही ईंट उद्योग लच्छीपुर, एम0एल0ए0 ब्रिक फील्ड जामताली, साल्फी ब्रिक फील्ड चंगेपुर सरायराजा, सिंह ईंट उद्योग धनऊपुर बीरापुर, आर0सी0 ईंट उद्योग जगनीपुर, खान ईंट उद्योग मऊ जामताली, एस0के0 ब्रिक फील्ड पिपरीखालसा एवं शिव शक्ति ब्रिक फील्ड पीपरीखालसा को बंद कराया गया। 


इसी प्रकार तहसील लालगंज अन्तर्गत ख्वाजा गरीब ईंट उद्योग (नवाज ब्रिक फील्ड) धारूपुर जलेशरगंज, किसान ईंट उद्योग कटरा जलेशरगंज, रनसुन्दर ईंट उद्योग कौड़ियाडीह, एस0एम0 ईंट उद्योग टेन्डा पूरेगजई व शिव इंर्ंट उद्योग हरनाहर जलेशरगंज को बंद कराया गया। 


इसके अलावा तहसील सदर अन्तर्गत संगम ईंट उद्योग पर्वतपुर नगिया को भी बंद कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे