Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हरिहरमंदिरम् में मां विश्वमोहिनी व मां पीताम्बरा की प्रतिमा स्थापना का मनाया गया उत्सव



श्रद्धालुओं ने भण्डारे में देवी जयकारे के साथ चखा प्रसाद

गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम् में मां विश्वमोहिनी तथा मां पीताम्बरा की प्रतिमा स्थापना उत्सव को लेकर बुधवार को भण्डारे में श्रद्धालु उमड़े दिखे। 


नेशनल हाइवे के किनारे मंदिर के समीप भण्डारे में श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को प्रसाद चखते देखा गया। 


वहीं श्रद्धालुओं ने देवी विश्वमोहिनी व मां पीताम्बरा का दर्शन पूजन कर मन्नतें भी मांगी। नगर के समाजसेवी चन्द्रिका प्रसाद मौर्य व उनकी पत्नी अनारकली ने हरिहरमंदिरम में मां विश्वमोहिनी तथा चन्द्रिका प्रसाद की पुत्री विजयलक्ष्मी व उनके पति कुष्माकर ने मां पीताम्बरा की भव्य प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधि-विधान से स्थापित कराया। 


देवी प्रतिमाओं की स्थापना पर मंगलवार की देर शाम हवन पूजन हुआ। वहीं बुधवार को भण्डारे में श्रद्धालु उमडे दिखे। स्थापना उत्सव में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने देवी संकीर्तन से आध्यात्मिक वातावरण को गुंजायमान बनाये रखा। 


मंदिर परिसर मे दिन भर देवी मां के जयकारे भी गूंजते दिखे। भण्डारे का संयोजन अधिवक्ता अजय कुमार मौर्य व युवा व्यापारी अनिल कुमार, विजय कुमार तथा संजय कुमार ने किया। 


इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के पं. रामचंद्र शुक्ल, पं. अशोक तिवारी, लाल साहब, पं. शम्भूनाथ शुक्ल, जमुना तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे