मंहगूराम शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में समारोहपूर्वक हुआ मेधा सम्मान कार्यक्रम
गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। रामपुर बावली के समीप सराय संग्राम सिंह के पूरे श्याम सिंह स्थित किसान मंहगूराम शिक्षा निकेतन इण्टरमीडिएट कालेज मे गुरूवार को मेधावियों का सम्मान तथा इण्टरमीडिएट के छात्रों को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी।
विद्यालय परिसर मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी एवं प्रख्यात् चिकित्सक डा. चन्द्रेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की मेधाशक्ति आज पूरे देश में सफलता का अपना गौरवशाली इतिहास रच रही है।
उन्होनें कहा कि भारतीय मेधा ने सदैव अनुशासन तथा चरित्र बल व संकल्प के प्रति एकाग्रता से दुनिया में हर क्षेत्र तथा पटल पर देश का परचम लहरा रखा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डा. चन्द्रेश सिंह तथा प्रबन्धक सुनीता देवी, अजय निर्मल व प्रमोद सरोज द्वारा कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा मे प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों छात्राओं को साइकिल प्रदान कर हौसला आफजाई की गयी।
पुरस्कार पाने वाले मेधावी अमित गौतम, शिवांगी प्रजापति, निखिल सरोज, सलोनी सरोज, मिथिलेश सरोज, अंकित यादव, शिवा सरोज, आशीष जायसवाल, जीनत बानो व रिषभ सरोज के चेहरे खिल उठे दिखे।
वहीं कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से इण्टरमीडिएट के कक्षा बारह के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह भी भावपूर्ण दिखा।
अतिथियों ने इन मेधावियों के भी उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं सौंपी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान आशीष व संचालन प्रधानाचार्य विनोद कुमार सरोज ने किया।
इस मौके पर बुधई गौतम, सुरेश शुक्ल, नन्दलाल सरोज, विनोद गौतम, नागेश सिंह, दयावती, रमेश जायसवाल, श्रीपाल सरोज, अवधेश कुमार आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ