विनोद कुमार
प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र अंतू के ग्राम चौरा में गांव के नन्दलाल सोनी द्वारा अपने एक साथी के साथ गावं में लाइसेन्सी बन्दूक से अनायस फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी थी।
इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अंतू में धारा 286 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग में कार्यवाही के क्रम में थाना अंतू के उ0नि0 शुभनाथ साहनी मय हमराह द्वारा देखभाल मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित दोनों अभियुक्त 01. नागेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ बोड़ी सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह नि0 आधारपुर थाना अंतू व 02. नन्दलाल सोनी पुत्र स्व0 माता प्रसाद नि0 चौरा थाना अंतू को थानाक्षेत्र अंतू के ग्राम भदौसी में प्राथमिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद लाइसेंसी (डीबीबीएल) बन्दूक, 02 कारतूस, एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशःधारा 30 आर्म्स एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ