रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सफाई कर्मियों के कार्य न करने आजिज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों की मनमानी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है।
प्रतिमाह वेतन लेकर सफाई कार्य न करना इनकी आदत बन गई है। मगर सब कुछ जानते हुये भी अधिकारी अनजान हैं।
विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम निंदूरा में सफाई कर्मचारी की मनमानी को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।
युवाओं का आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करने नही आ रहे हैं। जिससे नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं।
जल निकासी बाधित हो रही है, पूरे गांव में गंदगी की भरमार है। जिससे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है।
यदि सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया तो अनेकों प्रकार की बीमारी फैल सकती है। इकराम खां, इब्ने अली खां, नजीम, अल्तमश, अब्दुल रहमान, समीर आदि युवाओं ने नालियों की नियमित सफाई कराने की मांग की है।
ग्राम प्रधान निंदूरा से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नही उठा। सहायक विकास अधिकारी सतीशचन्द तिवारी का फोन पहुंच से बाहर बता रहा था।
खंड विकास अधिकारी रामआज्ञा मौर्य ने बताया कि एडीओ पंचायत से जानकारी लेना पड़ेगा कि वहां कोई सफाई कर्मचारी तैनात है या नही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ