पीड़ित को प्रदान की आर्थिक सहायता
कमलेश
खमरिया खीरी:वैसे तो पुलिस का क्रूर चेहरा सभी ने देखा होगा।लेकिन गुरुवार को खमरिया पुलिस ने एक पीड़ित की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की है।
शराब के नशे में खुद को खुद को जलाने का प्रयास करने वाले पीड़ित को पुलिस ने आर्थिक सहायता प्रदान करके मिशाल कायम की है।
चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि दो रोज पूर्व कस्बा खमरिया के मोहल्ला नई बस्ती निवासी धर्मेंद्र कंजड़ शाम को अधिक शराब पीकर घर आया।
तभी किसी बात को लेकर घर के सदस्यों से बातचीत हो गई।इसी बीच उसने घर मे रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
इधर घर मे पैसे न होने के कारण वह दवा भी नही ले पा रहा था।इसी बीच खबर पाकर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार उसे चौकी बुलवा कर उसे इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की।चौकी इंचार्ज की इस कार्यशैली से क्षेत्र में खुसी का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ