वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने समस्त उपजिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता व जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत जनपद में गेहूॅ खरीद बढ़ाये जाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम स्तरीय कर्मचारी, पंचायत सचिव व क्षेत्रीय लेखपाल का ग्राम स्तर पर सक्रिय सहयोग लेकर गेहूॅ खरीद कार्य में तेजी लायी जाये।
उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी ग्रामसभा में किसानों से वार्ता कर नजदीकी क्रय केन्द्र को गेहूॅ खरीद की सम्भावना के बारे में अवगत कराया जाये, जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहूॅ क्रय की सम्भावना हो वहां मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन में गेहूॅ क्रय किया जायेगा तथा वहीं से क्रय गेहूॅ भारतीय खाद्य निगम से सम्बद्ध डिपो में प्रेषित किया जायेगा।
इस कार्य हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, सचिव व क्षेत्रीय लेखपाल सक्रिय रूप से गेहूॅ खरीद हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ग्राम प्रधान व क्रय केन्द्र प्रभारी आपस में वार्ता कर मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि एवं सम्बन्धित गांव के सार्वजनिक स्थल यथा पंचायत भवन का स्थान सुनिश्चित करेगें एवं सम्बन्धित विक्रेता किसान को सूचित करेगें।
सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी द्वारा निर्धारित पंचायत भवन/सार्वजनिक स्थान पर पहुॅच कर गेहूॅ की तौल कराना सुनिश्चित करेगें।
ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम सभा में क्रय केन्द्र प्रभारियों के नाम एवं टेलीफोन नम्बर का प्रचार प्रसार कराया जायेगा ताकि किसाना स्वयं भी केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर मोबाईल सम्पर्क केन्द्र की सुविधा प्राप्त कर सकें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता व सहकारिता विभाग के अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान व ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर गेहूॅ खरीद कार्य प्रतिदिन मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से सुनिश्चित कराया जायेगा।
सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तहसील स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु उपजिलाधिकारी के माध्यम से समीक्षा व बैठक कराकर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करायेगें।
ब्लाक स्तर पर विपणन निरीक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता गेहूॅ खरीद के क्रियान्वयन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ