विनोद कुमार
लालगंज प्रतापगढ़। तीव्र गति से आ रही कार की टक्कर से बाइक सवार महिला व युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया।
गुरूवार को उदयपुर थाना के पूरे चौहान रांकी निवासी रामकेवल कोरी का पुत्र सतीश कोरी 20 अपनी रिश्तेदार ननौती पिपरी उदयपुर के शीतला प्रसाद कोरी की पत्नी निर्मला देवी 60 को बाइक से लेकर घर आ रहा था।
सायं साढ़े चार बजे जैसे ही वह ननौती टावर के पास पहुंचा कि परानीपुर मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होते हुए बाइक से टकरा गयी।
दुर्घटना में बाइक सवार सतीश व निर्मला को गंभीर चोटें आ गयी। मौके पर ही सतीश व निर्मला की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर मृतकों के परिजन बदहवाश घटनास्थल पहुंचे।
परिजनों का रोना बिलखना देख दुर्घटनास्थल पर जमा भीड़ की भी आंखे भर आयी। मौके पर उदयपुर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कराते हुए देर शाम पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।
वहीं जानकारी मिलने पर लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ