आर के गिरी
गोण्डा: पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
इन बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरमाद किया गया है।
सोमवार की शाम तरबगंज थाना क्षेत्र में एसओजी व तरबगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
हत्या के एक मामले मे पुलिस को इन शातिर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
बताते चलें कि बीते 29 अप्रैल को दिल्ली के पटेल नगर निवासी चालक पवन कुमार 40 वर्ष दिल्ली से माल लेकर पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू शहर जा रहा था।
तरबगंज कस्बा में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका था। आरोप है कि माल हड़पने के लिए शातिर अपराधी महेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
उसके बाद शव को थोड़ी दूर एक खेत में फेंक कर फरार हो गया। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पत्नी रचना की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की तो मामले की पोल परत दर परत खुलती गई।
महज 72 घंटे के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव भी घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि तरबगंज थाने से संबंधित हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त महेश कुमार को पुलिस एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है।
उसका एक अन्य साथी श्री राम उस पर भी 25 हजार रुपए का इनाम था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सराहनीय कार्य करने वाली एसओजी व पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
साथ ही साथ जनपद में इस तरह के अपराध करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान चलता रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ