डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरईपारा में शुक्रवार की रात रामपति पांडेय के घर के पीछे की दीवार काट कर चोरी हो गयी।
पीड़ित ने गांव के ही युवक पर संदेह व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित बीती रात घर में बाहर से ताला लगा कर अपने दरवाजे पर सो रहे थे।
चोरों ने घर के पीछे की दीवार काटकर घर में रखे तीन बक्सों को उठा लिया। जो घर से दो सौ मीटर दूर पोखरा के पास एक गन्ने के खेत में मिला।
बक्से में लगा ताला टूटा व रखा कपड़ा गन्ने के खेत में बिखरा पड़ा था। पीड़ित के अनुसार बक्से में 20 हजार रुपये नकद व सोने चांदी के 12 थान जेवर चोरी हुए हैं।
पीड़ित ने गांव के ही लल्ले पर चोरी करने की शंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ