रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खण्ड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम निंदूरा के ग्राम प्रधान नवीउद्दीन ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
जिसमे कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत में मंगल पुरवा से कहारुल के घर चकमार्ग दर्ज कागजात है। मनरेगा योजना के तहत जिसकी पटाई कराई जानी है।
मगर गांव के कुछ लोग चकमार्ग की सरकारी भूमि को कब्जा कर लिये हैं। जिसकी पैमाइस भी कराई गई है मगर रास्ते की भूमि छोड़ना नही चाहते हैं।
जिससे सड़क का पटाई कार्य प्रभावित है। प्रधान ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर चकमार्ग की पैमाइस कराकर भूमि को अलग कराने की मांग की है।
जिससे सरकारी कार्य मे व्यवधान उतपन्न न हो। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है।
राजस्व निरीक्षक को चकमार्ग को पुलिस के सहयोग लेकर चकमार्ग की पैमाइस करके सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ