डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान बनाने का अंतिम बैच का विशेष प्रशिक्षण पूरा हो गया।
अधीक्षक डा.आशुतोष शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 0-2 वर्ष व गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण करने के लिए क्षेत्र की समस्त एएनएम व आशाओं का प्रशिक्षण 30 मई तक पूरा करना था।
जो बैचवार 27 मई तक ही पूरा कर लिया गया है।प्रशिक्षुओं द्वारा 6 जून तक बनाए जाने वाले माइक्रोप्लान में यह सुनिश्चित करना है कि तीसरी तिमाही में एएनएम व आशा उपकेंद्र के अंतर्गत कहाँ-कहाँ बैठेंगी व किस दिन किस गर्भवती महिला व बच्चे का टीकाकरण होगा।
आशाएँ 6 जून तक इस सम्बंध में सर्वे कर अपनी ड्यू लिस्ट आद्योपरांत पूरी कर अपनी डायरी पूर्ण करेंगी।
जिससे उस दिन के लिए चिन्हित बच्चे व गर्भवती महिला का टीकाकरण सुगमता पूर्वक हो सके।
प्रशिक्षण में अधीक्षक,बीपीएम मंजू,बीसीपीएम महेंद्र कुमार,विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानीटर रवि,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,बेसिक हेल्थ वर्कर आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ