उत्तर प्रदेश में गोंडा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज मोहल्ले में हत्या से हड़कंप मच गया।
एक युवक नसीम ने अपनी सास को चाकुओं से गोद कर मार डाला वहीं पत्नी को लहूलुहान कर दिया।
दरअसल पत्नी को विदा कराने आए युवक नसीम ने मामूली कहासुनी के बाद पत्नी और सास को चाकू से गोद डाला आनन-फानन में ससुराल वालों ने पत्नी बेबी और सास रेशमा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जहां गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान जहां युवक की सास रेशमा की मौत हो गई।
वहीं युवक की पत्नी बेबी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। परिजनों की माने तो नसीम जान से मारने की नियत से आया था और पहले गाली गलौज की फिर दोनों लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले में रेशमा की मौत हो गई है, वहीं बेबी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सीओ क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते एक महिला की हत्या हो गई है और एक का इलाज चल रहा है वही नसीम उसके भाई अल्ताफ और मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ