वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता का विस्तार करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा विकास भवन परिसर में एल0ई0डी0 मोबाइल वैन व नुक्कड़ नाटक टीम को प्रचार प्रसार के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस एल0ई0डी0 मोबाइल वैन व नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सदर, पट्टी, चिलबिला, रानीगज, लालगंज अझारा, जेठवारा, कुण्डा एवं मानिकपुर, प्रतापगढ़ के आदि स्थानों पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम में जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन दिनेश कुमार चौरसिया, जिला प्रबन्धक वन्दना सिंह एवं मृत्युंजय पाण्डेय व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के समस्त स्टाफ आदि लोग मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ