सांगीपुर बाजार में अतिक्रमण साफ कराता प्रशासन
गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़ । तहसील की सांगीपुर बाजार में भी रविवार को अतिक्रमण अभियान को लेकर दिन भर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
सीओ समेत भारी पुलिस फोर्स व पीएसी के साथ लोकनिर्माण विभाग की जेसीबी ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले कई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
हालांकि प्रशासन ने तीन दिन पहले ही व्यापारियों को सांगीपुर अठेहा सड़क से अतिक्रमण स्वयं हटवाने की चेतावनी दे रखी थी। एसडीएम अरूण सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर स्वयं सांगीपुर बाजार पहुंचे थे और व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने से अवैध अतिक्रमण हटा लेने को कहा था।
इस पर कुछ व्यापारियों ने अपने अपने दुकान के सामने से अवैध कब्जा खत्म भी कर दिया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमण देख रविवार को प्रशासन का तेवर तल्ख हो उठा।
सीओ रामसूरत सोनकर, एसओ सांगीपुर जीतेन्द्र सिंह तथा लोकनिर्माण विभाग के अफसरों ने पूरे दिन अतिक्रमण हटवाये जाने में मशक्कत की।
प्रशासन ने मोहलत को लेकर समय मांगने वालों को भी झिड़की देकर भगा दिया। पुलिस व प्रशासन ने सांगीपुर थाना गेट से राजमतीपुर तक अतिक्रमण साफ कराए जाने को लेकर देर शाम तक मशक्कत में जुटा दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ