दिनेश कुमार
गोण्डा। छात्र,छात्राओं को सदैव अपनी संस्कृति एवं भाषा का ध्यान रखते हुए पठन -पाठन एवं अपनी आम बोलचाल की भाषा का ध्यान रखना चाहिये।
हिन्दी भाषा सदैव सराहनीय है। यह बाते बृजलाल पान्डेय महाविद्यालय मनकापुर के बैरीपुरामनाथ में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंजली मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण ,दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गयी।
मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिधि विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा , सांसद प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय,पूर्व प्रमुख यूपी सिंह,कोतवाल मनोज राय, पूर्व प्रधान डीके पान्डेय,वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र चौधरी,भाजपा नेता जनार्दन तिवारी,बाबूलाल शास्त्री,वरिष्ठ शिक्षाविद् शिक्षक जेपी शुक्ला सहित तमाम लोगों का महाविद्यालय की तरफ से फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया।
स्मार्ट फोन पाकर गदगद दिखे छात्र ,मुस्कराती रही छात्राएंः
भाजपा सरकार की कल्याण कारी नीतियों को विधायकों ने छात्र छात्राओं को बताया तथा शिक्षा के लिए सरकार की नीतियों का जमकर बखान किया। मोदी एवं योगी के भी हिन्दी में भाषण देते है चाहे जिस देश में जाते हैं विवेकानंद जी हिन्दी में भाषण देते थे।
अपनी संस्कृति एवं सभ्यता का ध्यान सदैव रखना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान छात्रा अर्चना पान्डेय सहित 165 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डाक्टर रफाकत अली ने विद्यालय की तरफ से आये हुए लोगों का धन्यबाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर महाविद्याल के निदेशक अमित पान्डेय,प्रवक्ता विपिन लाल पान्डेय,बंजरग उपाध्याय,अजय द्विवेदी, आशीष पान्डेय,मंजू पान्डेय,पूजा पान्डेय,नकछेद प्रसाद , अनूप सिंह,पप्पू पान्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ