Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भूपियामऊ पुलिस ने वध के लिए जा रही गोवंश से भरी मिनी ट्रक को पकड़ा


वीडियो


वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस चौकी भुपियामऊ वध के लिए जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को  पुलिस ने  बरामद किया है।


पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र भुपियामऊ चौकी अंतर्गत चौराहे के समीप ओवर ब्रिज के नीचे का है।पुलिस ने वध के लिए जा रही चार चक्के की मिनी आयशर ट्रक जिसका नंबर MH12LT4115 को पकड़ा है।


जौनपुर की तरफ से ट्रक आ रही थी जब भुपियामऊ चौराहे के समीप ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक पहुंची तो वहीं पर मौजूद चौकी के सिपाही प्रशांत,विजय,नरेश,मनीष गश्त कर रहे थे।


अचानक निगाह पड़ी तो ट्रक में खटक-पटक की आवाज आ रही थी और गाय छटपटा रही थी।संदिग्ध मामला समझ कर जब गाड़ी के समीप पहुंचने लगे तो उसी बीच ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।


जब ट्रक में लगे लकड़ी के पटरों को हटाकर देखा गया तो जिसमें कुल लगभग 15 गोवंश लदे हुए थे।ट्रक में लदे गोवंश को कटरा महकनी गौशाला में मेडिकल कराकर मवेशियों को छोड़ दिया गया।


पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे