गौरव तिवारी
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र बताया है कि दिनांक 28 मई (शुक्रवार) को जनपद प्रतापगढ़ में अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय द्वारा जारी बन्दी आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के सहयोग से तहसील लालगंज के 06 ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया।
जिनमें 04 ईंट भट्ठों क्रमशः राजापुर ईट उद्योग किशुनगढ़ पूरेभगवत, वन्दना ब्रिक फील्ड वीरगढ़ कुम्भी आइमा, चौहान ब्रिक फील्ड रानी का पुरवा मुस्तफाबाद व कुंवर ब्रिक फील्ड पूरेबसावन को बन्द कराया गया तथा निरीक्षण के दौरान 02 ईंट भट्ठे क्रमशः मंजू सिंह ब्रिक फील्ड रानी का पुरवा व बाला जी ब्रिक फील्ड चाहिन लखापुर लगभग 05 वर्ष से स्वतः बन्द पाये गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ