रवि दुबे
प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली लालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र लालगंज के जैनपुर पुल नहर पुलिया से कालाकांकर रोड से जाने वाली नहर पटरी के किनारे खण्डर में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये चार व्यक्तियों को अवैध तमंचो का अवैध रुप से निर्माण व मरम्मत करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु इन असलहों का निर्माण कर जनपद व आस-पास के जनपदों में बेचा जाता है, हम लोग के पास जो पैसे बरामद हुए वह बेचे गये तंमचों से प्राप्त पैसों में खर्च करने के उपरान्त बैचे पैसे हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
लालगंज थाना क्षेत्र के तकिया खानपट्टी निवासी सलमान उर्फ मो• इकराम पुत्र स्व. मो• इब्राहिम,थाना क्षेत्र के धारुपुर जलेसरगंज सरवर अली पुत्र खालिक अली ,थाना क्षेत्र के पूरे जीवन गांव निवासी अंसार पुत्र शब्बीर और नवाबगंज थाना क्षेत्र के पुरवा परियावां गांव निवासी अनुराग मौर्य उर्फ शशांक कुमार पुत्र फुलचन्द्र मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ