रवि कांत द्विवेदी
प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा की म0उ0नि0 श्रीमती नीता त्रिपाठी मय हमराह चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय के धारा 379 भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त सुखराम पटेल पुत्र चौधरी पटेल निवासी लाला बाजार, त्रिलोचनपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के मवई बाईपास के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त अभियोग से संबंधित चोरी की 01 टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल, नम्बर यूपी 72 एक्यू 4725 बरामद करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ