दिनेश कुमार
मनकापुर मनवर नदी के पास में शवदाह स्थल का भूमि पूजन के बाद ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी व खंड विकास अधिकारी ने शिलान्यास किया।
रविवार को ईटहवा पुल के पूर्व उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत ज्ञानीपुर रामप्रसाद के क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना में स्वीकृत हुए कार्य को प्राथमिकता देते हुए बैंकुठ धाम में लाखों रूपये की परियोजना का पंडित अवधेश त्रिपाठी ने भूमि पूजन कराया।
भूमि पूजन में ब्लाक प्रमुख जगदेव, खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया।
युनिक होगा बैकंठ धाम परियोजनाः
कार्यदाई संस्था आईडी के जेई अमरेश सिंह ने बताया कि स्वीकृत कार्य योजना के मुताबिक शव दाह स्थल /बैंकुठ धाम पर मिट्टी पटायी, शांति स्थल निर्माण,बैकुंठधाम सरोवर, वृक्षारोपण ,,वाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य होगा।
यह कार्य क्षेत्र पंचायत में आने वाली निधि तेरंहवें वित्त,चौदहवा वित्त,पन्द्ररहें वित्त की धनराशि तथा मनरेगा के तहत कराये जायेंगे।
बैकंठधाम भूमिपूजन व शिलान्यास के समय ब्लाक प्रमुख जगदेव,खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र,नवीन चंद तिवारी,बैजू,मकालू,अशोकधर द्विवेदी,बब्बू मिश्र,अमित दूबे,प्रधान संघ के अध्यह अमित कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, प्रधान अवधेश उपाध्याय,सुरेश पान्डेय,मंन्टू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ