वासुदेव यादव
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में विकास हेतु सरकार किसानों का भूमि अधिग्रहण करवा रही है। लेकिन उचित मुआवजा नही दे रही है।
जिसके चलते ग्राम पंचायत तिहुरा मांझा की जनता आक्रोश में है। सभी ने आज ग्राम सचिवालय पर समाजसेवी सुरेश यादव की अध्यक्षता में मीटिंग किये।
यहां पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि हम सब अपनी भूमि 52 हजार रुपये प्रति विश्वा में सरकार को कभी नही देंगे।
हम सभी को सही मुआवजा वर्तमान समय से दिया जावे। हम सब विकास चाहते है पर औने पौने दाम में भूमि नही देंगे। हमे आज के हिसाब से सरकार मुआवजा दे।
समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि यहां की भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण किया जाना है। किसानों द्वारा भूमि अधिग्रहण मामले में माझा तिहुरा के प्रधान और आम जनमानस आपत्ति कर रहे हैं।
क्योंकि किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों का कहना है जमीन का एक परसेंट भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा। जबसे अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। तबसे जमीन की कीमत सबसे ज्यादा हो गई है।
उसके मुताबिक इन को एक भी परसेंट मुआवजा नहीं मिल रहा है। किसान बहुत परेशान। ग्राम पंचायत तिहरा मांझा के किसानों को सरकार उचित मुआवजा दें तभी भूमि का अधिग्रहण होने देंगे। अन्यथा किसी भी कीमत पर हम सब भूमि का अधिग्रहण नहीं होने देंगे।
इस मीटिंग में तय हुआ है कि हम सब विकास प्राधिकरण में आपत्ती देंगे। अयोध्या डीएम नीतीश कुमार को आपत्ति देंगे। हमारा एक ही अपील है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए।
इस मीटिंग में सैकड़ो किसान शामिल रहे। जिसमें रामकरण यादव प्रधान, राजदेव यादव, सुरेश यादव, समाजसेवी पवन यादव,राम दुलारे, रामकुमार ,अमरनाथ यादव, विजय बहादुर यादव, किशन यादव, राहुल यादव, लल्लन यादव ,फूलचंद यादव, मिश्रीलाल , देशराज, राम सजीवन, रमेश, गणेश ,मोतीलाल ,सुग्रीव व राम सजीवन आदि शामिल रहे।
.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ