वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ स्थित भैरव बाबा मंदिर सभागार श्रीपुर में विश्वगुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के तत्वाधान में वैदिक रुप में मनाया गया ।
जिसमें दसनाम समाज के बंधुओं ने सहभागिता किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेंद्र गिरि जी ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य दयाशंकर गिरि , डा. जय चंद्र गिरि, गिरजा शंकर गिरि, राम प्रताप गिरि , रणजीत गिरि, राकेश गिरि , वरिष्ठ पत्रकार शिवराम गिरि हनुमान गिरि , दिनेश गिरि भ्रमर आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, सूर्य नारायण गिरि , वैद्यनाथ गिरि,सत्य नारायण गिरि, मैकू गिरि, संजय गिरि , अमन गिरि , नितिन गिरि , वैभव गिरि, अनिल गिरि, शेरू गिरि, सागर गिरि, राहुल गिरि , आशीष गिरि, अशोक गिरि, अनुज गिरि आदि महानुभाव उपस्थित रहे ।
उत्कृष्ट सेवा हेतु आदिगुरु शंकराचार्य सेवा ट्रस्ट के चिकित्सा प्रमुख डॉ शिवेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा
कार्यक्रम का संचालन_"कमलेश गिरि कमल"राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वगुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ