कुँवर ज्ञानंजय सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक नगर)
सलमान असलम
उत्तर प्रदेश में बहराइच जनपद की थाना दरगाह पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद कर तस्करों को धर दबोचा है।
बता दें कि पुलिस ने 153 किलो गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त चार बाइक, गांजा, मोबाइल समेत अन्य सामान को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बरामद गांजा की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में
लहभग डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में दरगाह थानाध्यक्ष मनोज कुमार, उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह, कौशर अली, राम किशोर, जितेंद्र, आशीष और शुभम मंगलवार तड़के दरगाह रोड पर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बक्शीपुरा नई बस्ती में बाइक सवार चार लोग आते दिखे।
जिस पर सभी को रोक कर तलाशी ली गई तो बाइक सवारों के पास मौजूद बोरी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
जांच के दौरान सभी गांजा का लाइसेंस नहीं दिखा सके। इस पर दरगाह पुलिस सभी को थाने लाई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इनकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी पतरहिया, बौरा पुत्र मनोरथ निवासी राढन टोला, राजू वर्मा पुत्र ज्वाला प्रसाद नई बस्ती हसनगंज, विनोद पुत्र हरद्वारी पासी बगियापुरवा नानपारा, रामू सोनी पुत्र सुंदर सोनी हसनगंज और मुकेश निषाद पुत्र मिहीलाल निवासी हसनगंज तुसली टाकीज नानपारा के रूप में हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ