दिनेश कुमार
गोण्डा। गैंगस्टर शराब माफिया अश्वनी जायसवाल की डीएम डा0 उज्जल कुमार के आदेश पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती,सीओ संजय तलवार व कोतवाल संजय कुमार गुप्ता की मौजूदगी डुग्गी मुनादी कराते हुए लाखों रूपये के मकान को कुर्क करके सील कर दिया गया।
बताते चले शराब का अवैध कारोबार करने वाले अश्वनी जायसवाल पुत्र शिव कुमार जायसवाल निवासी कटहर बुटहनी मजरा खपरिहवा हाल मोकाम पीलखाना मनकापुर के खिलाफ वर्ष 2021 में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
जिसमें इन्हें गैंगलीडर बनाया गया था।इनके साथी गिरजेश सोनी ,विजय जायसवाल,संजय जायसवाल,कवलजीत वालिया, बब्लू सिंह को गैंग सदस्य बनाया गया था।
डीएम की कोर्ट पर सरकार बनाम अश्वनी जायसवाल आदि के मामले में जिला मजिस्ट्रेट डा0 उज्जल कुमार ने इस मामले में आरोपी सभी लोगों की सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश पारित कर दिया ।
इसी क्रम में गुरूवार शाम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने गैंगस्टर /शराब माफिया का 1500 वर्ग फुट में बना मकान/दुकान जिसमें मेसर्स अश्वनी गौ ग्रास इन्डिया फीडस् के नाम दुकान चल रही थी।
जिसकी सरकारी कीमत 35 लाख रूपये थी। उसे कुर्क कर दिया गया है।
इस मौके पर एसडीएम,सीओ,कोतवाल के साथ साथ भारी पुलिस बल व जनता के तमाम लोग मौजूद रहे।
इनका नाम कभी चर्चित नही हुआ, कही राजनीति का शिकार तो नहीं
जवाब देंहटाएं