रवि कांत द्विवेदी
प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां पुलिस को कल दिनांक 05.05.2022 की रात्रि को थाना क्षेत्र हथिगवां के सुनियांवां मोड़ के पास 03 शातिर लूटेरे को लूट के 3900/-रु0, 02 मोबाइल फोन व लूट की घटना प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस एवं 04 देशी बम के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 11.09.2021 को थानाक्षेत्र हथिगवां के बहादुरपुर हथिगवां मार्ग पर महराजपुर सरकारी ट्यूबिल के पास, सहारा फ्रेन्चाइजी लालगोपालगंज जनपद प्रयागराज के प्रबन्धक व उनकी सहायिका पर 02 मोटर साइकिल से सवार चार अज्ञात लोगों द्वारा चाकू व असलहे से जानलेवा हमला करके उनका मोबाइल व पैसा लूट लिया गया था व लूटेरे फायरिंग करते हुए भाग गये थे।
इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना हथिगवां में धारा 394, 307, 342, 286, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना हथिगवां पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में थाना हथिगवां के उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 05.05.2022 की रात्रि को थानाक्षेत्र हथिगवां के सुनियांवां मोड़ के पास उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 शातिर लूटेरे को लूट के 3900/-रु0, 02 मोबाइल फोन व लूट की घटना प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, 01 तमंचा व 01 कारतूस एवं 04 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
01. गुलाब सरोज पुत्र स्व0 बृजलाल नि0 सराय पद्मावत, आनापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
02. इन्द्रजीत यादव पुत्र राम सजीवन यादव नि0 तिगुनाइत का पुरवा, बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
03. अविनाश सरोज पुत्र रामचन्द्र सरोज नि0 सराय पद्मावत, आनापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ