पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा ) अवध धाम 84 कोसी परिक्रमा गुरुवार को भगवान कपिल आश्रम महंगूपुर पहुंची.
कोरोना के चलते परिक्रमा 3 वर्षो तक प्रतिबंधित रही.इस स्थिति सामान्य होने के चलते 16 अप्रैल से परिक्रमा मखौड़ा धाम से आरम्भ हुई.
5 जिलों को जोड़ता अवध का 84 कोस क्षेत्र जिसमे गोंडा जनपद का अपना अलग ही महत्व है.
विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरने वाली परिक्रमा में इस बार 500 kकी संख्या में संत व गृहस्थ शामिल हैं.
परिक्रमा की अगुवाई विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री व परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह हनुमान मंडल के बैनर तले कर रहे हैं.
महंगूपुर में कपिल मुनि सेवा समिति के प्रमुख शरद पांडेय ने गांव के लोगो के साथ संतो का माल्यार्पन कर स्वागत किया.
शुशील पांडेय ने मार्ग में संतो को जलपान कराकर दक्षिणा प्रदान की.इसके पश्चात संतो ने कपिल मुनि मंदिर प्रांगण में भोजन विश्राम किया.
सभी ने संतो का आदर सत्कार किया.समिति की तरफ से संतो को आश्रम से जुड़े साहित्य व चित्र प्रदान किये गए.
इस मौके पर पूर्व प्रधान नवनीत पांडेय, मिंटू पांडेय, सुधीर कुमार, सुभम, आलोक पांडेय, पुरषोत्तम पांडेय ,दिव्यांशु ,कपिल, चन्दन आदि रहे.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ