अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे सभी थाना की पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं तथा लड़कियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन-शक्ति अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन शक्ति के दृष्टिगत जागरूक किया गया ।
पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों को आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस सहायता हेतु 112, विमेन पावर हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्प डेस्क,थाना स्थानीय पर नवगठित साइबर हेल्प डेस्क, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,108,181एवं 1098 सुरक्षात्मक दृष्टि से हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र छात्राओं को स्कूल आकर पढ़ाई करने के लिए मार्गदर्शन कर उत्साहित किया गया।
जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मंदिर मस्जिद तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं व महिलाओं से वार्ता कर उनको सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों व शोहदों से पूछताछ कर हिदायत दी गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ