शनिवार को धोखाधड़ी के मामले में सियालदह पुलिस ने सभापति व उसके भाई को किया था गिरफ्तार
रमाकांत पांडे
प्रतापगढ़: 5 लाख के इनामी सभापति यादव व उसके भाई को वारंट पर लेने प्रतापगढ़ से पुलिस की टीम कोलकाता जाएगी ।
दोनों भाइयों को शनिवार को सियालदह की रेलवे पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था।
आसपुर देवसरा क्षेत्र के बिनैका गांव निवासी सपा नेता सभापति यादव व उसके भाई सुभाष यादव पर 6 अगस्त 2020 को पुलिस पार्टी पर किए गए हमले में पट्टी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था ,तब से दोनो भाई फरार चल रहे हैं ।
दोनों भाइयों पर पुलिस ने पांच ₹500000 का इनाम रखा है इनके घर व स्कूल की कुर्की की जा चुकी है ।
इस बीच कोलकाता सियालदह की रेलवे पुलिस ने शनिवार को सभापति यादव व सुभाष यादव को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सतपाल अंतिल ने सियालदह में सभापति यादव व उसके भाई सुभाष यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपितों को वारंट बिल पर लेने के लिए यहां से पुलिस की टीम सियालदह जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ