डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र के बिरहमतपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच नमाज पढ़ने को ले कर चल रहा विवाद सोमवार को थाना परिसर में एसडीएम,सीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सुलह-समझौते से सुलझ गया।दोनों पक्षों ने मामले में लिखित समझौता किया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डंड़वा बिरहमतपुर में मौलाना को ले कर विवाद चल रहा था।गांव के एक पक्ष का आरोप था कि मौलाना कारी वलीउल्ला मजहब से इतर ज्यादा राजनीति करते हैं।
इस लिए वे लोग उनसे नमाज नहीं पढ़ना चाहते हैं।जब कि दूसरा पक्ष उन्हीं से नमाज पढ़ना चाहता था।
एसडीएम कुलदीप सिंह,क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी व थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलवाया।
जहां अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने आपस में मिल बैठ कर तय किया कि अग्रिम व्यवस्था होने तक पूर्व की तरह एक पक्ष मस्जिद में मौलाना से ही नमाज पढ़ेगा।
जब कि दूसरा पक्ष बगल की ईदगाह में अपनी व्यवस्था से नमाज पढ़ेगा।इस समझौते को दोनों पक्षों से लिखित में ले कर अधिकारियों ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी।
दोनों पक्षों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया।अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला बढ़ने से बच गया।
कुछ ग्रामवासियों के अनुसार सारा मामला पंचायत चुनाव की प्रतिद्वंदिता से सम्बंधित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ