रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।गोण्डा जिले के तरबगंज स्वास्थ्य केन्द्र पर आजादी के अमृतमहोत्सव पर मेले का आयोजन किया गया
जिसमे विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय ने फीताकाटकर उदघाटन किया।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आजादी के अमृतमहोत्सव पर दिनाँक 23/04/2022को मेले का आयोजन किया गया
जिसमे विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय ने फीताकाटकर उदघाटन किया और मेले के विषय में जानकारी दी वही मेले में आई नवदम्पति की विधायक ने गोदभराई कराई स्टाल लगाकर मेले में मौजूद लोगो की कोविड जाँच की गयी।
सभी प्रकार के रोगो की दवा बाँटी गयी अन्नप्राशन के साथ क्षेत्र से आई गर्भवती महिलाओं व 0से 3वर्ष तक के बच्चो को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया व सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय के साथ सीएचसी अधीक्षक धीरज तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रमा सिंह सहित सीएचसी के सभी डाक्टर एएनएम आशाबहु सोनिया तिवारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ