अलीम खान
अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तथूनी पूरब करपिया पवार हाउस के सामने सूर्यांश इंटरप्राइजेज फार्म जिसमें आज साल सर्किट के कारण आग लग गई आग देखते देखते विकराल रूप धारण कर ली
जिससे मुझसे छप्पर के अंदर रखें 800 बोरी सीमेंट वह सीसीटीवी कैमरे एलईडी कीमती कागजात के साथ सभी सामान जल कर राख हो गया।
जब तक कोई कुछ सोच पाता जब आग काफी बढ़ चुकी थी जिससे छप्पर में रखे सारा सामान जल कर राख हो गया।
छप्पर मे ख़ड़े ट्रकटर को हटाने में झुलसा चौकीदार लोगो का कहना है कि कम से कम 50 लाख की संपत्ति जल कर ख़ाक हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ