वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रिटसेल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रिटसेल के कार्यों में काफी खामी पायी गयी। जब कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में भी रिट सेल के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा को कई बार रिट सेल के कार्यों के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये थे।
इस प्रकार रिट सेल प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा द्वारा उच्चाधिकारीगण के आदेशों की अवहेलना करना एवं कार्य के प्रति रुचि न लेना, इनका यह कृत्य इनके पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं रिट जैसे महत्वपूर्ण प्रकरण के पर्यवेक्षण में शिथिलता को प्रदर्शित करता है।
इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया व इनके विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ