दिनेश कुमार
गोण्डा:मनकापुर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती व डीएसओ सुरेन्द्र यादव ने बभनजोत पहुंचकर खाद्य गोदाम का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि तमाम लोगों की मांग है कि यह गोदाम बाजार के अंदर है तथा आने जाने का रास्ता बहुत सकरा है।
कोटेदारों को राशन उठान में परेशानियों का सामना करना पडता है। वही गोदाम का भवन भी जर्जर है। गोदाम प्रभारी से उठान एवं वितरण की जानकारी ली गयी तथा स्टाक चेक करने पर सही पाया गया।
यह जानकारी एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने दी है तथा कहे कि जल्द ही गोदाम का स्थल परिवर्तन करने की कार्यवाई अमल में लायी जायेगी जिससे कोटेदारो व राशन की ढुलाई करने वालों को परेशानी न हो। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ