रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कालेज में सरकार की फ्री टेबलेट व स्मार्टफोन योजना के तहत छात्र छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण रविवार को किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 में अध्यनरत स्नातक अंतिम वर्ष बीए, बीएससी, बीकाम, बीएड तथा परास्नातक अंतिम वर्ष के संस्थागत छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
फ़्री स्मार्टफ़ोन, टेबलेट पाने से जो छात्र-छात्रा वंचित रह गए थे। उनको को शासन द्वारा तकनीकी शिक्षा प्रासार के लिए फ़्री स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट 1 मई रविवार को प्रातः 10 बजे सरयू डिग्री कालेज करनैलगंज में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को फ़्री स्मार्ट फ़ोन, टैबलेट प्राप्त करने के लिए सत्र 2021-22 में जमा शुल्क के रसीद की मूलप्रति, स्नातक अन्तिम वर्ष 2022 का विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रवेशपत्र की मूल प्रति, आधार कार्ड की मूल प्रति, सभी प्रपत्रों की एक सेट छाया प्रति फ़ोटो कॉपी के साथ लाना अनिवार्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ