रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड करनैलगंज की नौ न्याय पंचायतों में संकुल बैठक का आयोजन करने के निर्देश के साथ साथ तिथियों का निर्धारण किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने बताया कि न्याय पंचायत वार संकुल बैठक कराने के निर्देश जारी किए गए।
जिसमें 11 बिंदुओं पर चर्चा एवं कार्य योजना तैयार की जाएगी। शारदा कार्यक्रम, संचारी रोग, स्कूल चलो अभियान, नामांकन, अभिभावक बैठक, पोस्टर प्रदर्शन, टीचिंग प्लान, साफ-सफाई व स्वच्छता, लाइब्रेरी एजेंडा बनाने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
इस न्याय पंचायत वार संकुल बैठक में न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों के शामिल होने की अनिवार्यता रखी गई।
उन्होंने बताया कि 5 मई से यह संकुल बैठक की शुरुआत होगी। जिसमें 5 मई को न्याय पंचायत भभुआ, 6 मई को न्याय पंचायत पचमढ़ी, 9 मई को न्याय पंचायत रामगढ़, 10 मई को न्याय पंचायत कटरा शाहबाजपुर, 11 मई को न्याय पंचायत पाल्हापुर, 12 मई को न्याय पंचायत करनैलगंज, 13 मई को धनावा, 17 मई को न्याय पंचायत सरैया, 18 मई को न्याय पंचायत सीशामऊ में बैठक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यवेक्षणीय अधिकारी की तैनाती की गई है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं एआरपी उपस्थित रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ