विनोद कुमार
खबर जनपद प्रतापगढ़ से है जहां संचारी रोग अभियान के अंतर्गत गांव गिराव में बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी द्वारा ग्रामीणों को रोगों के बारे में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में बच्चों को हाथ धोने के लिए निःशुल्क साबुन का वितरण किया गया।
जिसमें सैकड़ों बच्चों को साफ सफाई से रहने और खानपान के प्रति जागरुक किया गया।
जोगापुर, भंगवा और किना का पुरवा सहित कई गांव में जाकर बच्चों को औषधि वाला साबुन वितरित किया गया। ग्रुप के सहयोगी डाक्टर अनुराग मिश्रा ने कहा कि मौसम बीमारियों वाला चल रहा है।
गरमी और लू से बचें। ताजा खाना खाए और स्वच्छ पानी पिए। शरीर में पानी की कमी न होने दे।
सहयोगी टीचर शनि सरोज ने बताया कि बच्चों को साबुन देने का अभियान चलता रहेगा।कार्यक्रम में विरेंद कुमार, दिग्विजय सिंह, अश्वनी केसरवानी, अनीश, वीके तिवारी, ददन, अरूण कांत मिश्रा, अमित तिवारी समेत कई सहयोगियों का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ