डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)। फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने व घर-घर जाकर दवा खिलाने तथा कार्यक्रम को सफल करने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने बुद्धवार को अन्य विभागों के कर्मियों संग बैठक की और कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया साथ ही साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के फाइलेरिया क्वार्डिनेटर ध्रुव मिश्रा ने वीटीएफ व आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि विभागीय समन्वय के साथ फाइलेरिया रोगों के बचाव के साथ दवा वितरण कार्यक्रम 12 से 27 मई तक चलेगा।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, ऑगनवाड़ी व आशाबहुओं के साथ घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी। कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु पंचायत विभाग भी सहयोग करेगा।
सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता ने ऑगनवाडी कार्यकत्रियों व बीडीओ विकास मिश्र ने सचिव समेत अन्य कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश दिया।बैठक में सुपरवाइजर पूनम त्रिपाठी, दीपाली सिंह, सभी ग्रामपंचायतों के सचिव व ऑगनवाड़ी कर्मी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ