दिनेश कुमार
गोण्डा । डीएम डा0 उज्जल कुमार द्वारा गठित टी म के अधिकारियों ने गुरूवार को पेट्रोल पम्पों पर औचक पहुंच कर जांच पडताल किया।
टीम में मनकापुर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती की मौजूदगी में गांधी सर्विस स्टेशन भिखारीपुर, तेजपुर,घारीघाट में पेट्रोल पम्पों की जांच की गयी जिसमें खास तौर पर डीजल व पेट्रोल का घनत्व करने पर अप मिश्रण नहीं पाया गया।
जांच के दौरान डिस्पेंसिंग युनिट,नाजिलों की संख्या,डीजल,पेट्रोल की डिलेबरी को चेक किया गया जो मानक के अनुसार पाया गया।
जांच टीम में एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती,जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान अरविन्द कुमार,सप्लाई इंस्पेक्टर शिव प्रकाश,सेल्स आफीसर शम्भूजोहा रहे।
इन लोगों ने जांच किया तथा रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कहे। इस मौके पर पेट्रोल पम्प डीलर प्रदीप कुमार गुप्ता आदि डीलर व कर्मचारी तथा ग्राहक भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ