दिनेश कुमार
गोण्डा। डीएम के फरमान पर मनकापुर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती तरबगंज तहसील में दुर्जनपुर घाट से अकबरपुर जाने के लिए बनरही पीडब्लूडी सडक की जांच करने गुरूवार सुबह पहुंचे।
कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के सामने ही पीडब्लूडी के जेई के साथ सडक की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।
सडक की मोटाई कम होने पर फटकार भी लगाये तथा सडक को मानक के अनुसार जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बताते चले कि डीएम डाक्टर उज्जल कुमार इन दिनों एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती के मेहनत एवं त्वरित न्याय, तत्काल जांच एवं रिपोर्ट देने की वजह से कई ऐसे मामलों में भेज रहे है जहां तत्काल जांच रिपोर्ट भी मांग रहे हैं।
इसी क्रम में सडकों की गुणवत्ता एवं निर्माण में लेटलतीफी की वजह से एसडीएम श्री भारती को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराके रिपोर्ट तलब कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ