वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के "जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन - परीक्षा" के लिए केंद्र अध्यक्ष एवं बी ई ओ के साथ बैठक का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में हुई।
जिसमें प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय संत सिंह ने परीक्षा शांतिपूर्ण तथा शुचिता पूर्ण ढंग से करवाने के लिए बिंदुवार सभी महत्वपूर्ण विषय पर प्राचार्य /केंद्र अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक में डीआईओएस प्रतिनिधि के रुप में प्राचार्य जीआईसी पूरब गांव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, तथा समस्त प्राचार्य गणों से इस चयन परीक्षा को गरिमा पूर्ण ढंग से करवाने का आवाहन किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आयोजन के संबंध में बैठक में विशेष रूप से प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के सहयोग से संचालित किया गया।
अभिषेक सिंह (चयन परीक्षा प्रभारी) ने परीक्षा सामग्री तथा आवश्यक प्रपत्र सभी 17 ब्लॉक के केंद्र अध्यक्षों को वितरित किया। बीईओ आसपुर देवसरा तथा बी ई ओ काला कांकर को अधिकतम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय स्थान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ