रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पत्नी से तंग एक अनपढ़ व्यक्ति का कोर्ट मैरिज निरस्त कराने के बहाने जालसाजों ने ढाई बीघा भूमि का बैनामा करा लिया।
पीड़ित का आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया है। मगर पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है।
प्रकरण कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पारा से जुड़ा है। ग्राम पारा निवासी रामलौटन ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
जिसमें कहा गया है कि तीन बच्चों की माँ से उसने कोर्ट मैरिज किया था। कुछ ही दिन में उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगी। जिससे तंग आकर वह पड़ोस के एक व्यक्ति के पास गया और अपनी समस्या को बताया।
इसी का फायदा उठाकर वह व्यक्ति कोर्ट मैरिज निरस्त कराने के बहाने उसे 13 अप्रैल को तहसील ले आया। जहां कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर उसकी ढाई बीघा भूमि बैनामा करवा लिया।
जानकारी होने पर वह उसके पास जाकर पूछने लगा। जिस पर सांत्वना देकर 20 अप्रैल को उसके खाते में 50 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया मगर कोई कार्रवाई नही हुई।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ