दिनेश कुमार
गोण्डा। अपर आयुक्त राकेश चन्द्र शर्मा ने तहसील में पहुंचकर विभिन्न पटलों का घूम घूम कर निरीक्षण किया।
शुक्रवार दोपहर में अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल मनकापुर तहसील में पहुंचे।
पहुंचते ही एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती व तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर अपर आयुक्त को सम्मानित किया गया। इसके बाद महिला कमर्चारी द्वारा रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया।
पहुंचते ही एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती व तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर अपर आयुक्त को सम्मानित किया गया। इसके बाद महिला कमर्चारी द्वारा रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया।
अपर आयुक्त सर्व प्रथम कम्पयूटर कक्ष में जाकर वरासत एवं खतौनी फीडिंग के बारे में सत्यदेव मिश्र व राम कुवेर तिवारी से पूछताछ किया।
वरासत के बारे में तहसीलदार को निर्देशित किया कि इसमें आनलाइन होते ही आर -6 पर अंकना के बाद उसी दिन फीडिंग कर दी जाये।
इसके बाद माल बाबू कार्यालय में जाकर आनलाइन शिकायतों की समीक्षा किये जहां पर विनोद पान्डेय ने बताया कि शिकायते बराबर एवं गुणवत्तापरक निस्तारित की जाती हैं।
इस बारें में एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती से शासन, जिला स्तर एवं अन्य विभिन्न शिकायतों के निस्तारण के बारे में पूछताछ किया।
दूसरे मंजिल पर स्थित आरके सेक्शन में जाकर पूछताछ किया। साफ सफाई की कमी पाये जाने पर प्रभारी आरके गुरू प्रसाद पान्डेय को फटकार लगायी। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में पहुंचे तो एआरओ भानु प्रताप सिंह, पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश, पूर्ति निरीक्षक राम नरायन वर्मा व वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार मौजूद मिले।
राशन कार्ड के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि इस तहसील में कुल कितने राशन कार्ड अंतोदय, पात्र गृहस्थी के बने हैं तथा अभी तक,कितने अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने अपने राशन कार्ड समर्पण कर चुके हैं।
आफिस में अभिलेख के रखरखाव पर प्रसन्नता जतायी। इसके बाद शौचालय का निरीक्षण किया तो साफ सफाई नहीं मिली जिस पर उसे तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया।
राजस्व वसूली के संग्रह सेक्शन में राकेश पान्डेय व अन्य संग्रह अमीनों से पूछताछ किया।
इस मौके पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, राजेश कुमार पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ